श्रीवैष्णव – बालपाठ

श्री:  श्रीमते शठकोपाये नमः  श्रीमते रामानुजाये नमः  श्रीमद्वरवरमुनये नमः

साधारण परिचयात्मक लेख

आण्डाल दादी, श्रीवैष्णव संप्रदाय के मूलभूत तत्त्वों को, (श्रीवैष्णव संप्रदाय मूलभूत तत्त्वों मे रुचि रखने वाले) अपने भव्य पोतों, पराशर और व्यास (को), सिखाती है । व्यास और पराशर दोनों ही तीव्रबुद्धि वाले बच्चे हैं जो बहुत से सवाल पूछने के शौकीन है और चतुर आण्डाल दादी बड़े धैर्य के साथ इन प्रश्नों का उत्तर देने मे रूचि रखती हैं । ऐसा कहा जाता है कि जब किसी के पास कोई सवाल / संदेह होता है, तो उसे परिवार में बुजुर्ग महिला से पूछताछ करनी चाहिए ।

हमारे श्री वैष्णव दादी माँ परम्परागत रूप से ज्ञानाभिज्ञ और महान कथावाचक थे । वे श्रीरामायण, महाभारत, और आऴ्वार एवं आचार्यों के महत्त्वपूर्ण जीवन को बहुत सुन्दरता से समझाते थे |बच्चों को भी उनकी दादी माँओं से काफी लगाव होता था क्योंकि वह उन्हें अद्भुत विषयों में सहज रूप से संलग्न करने की क्षमता थी |

हमें उम्मीद है कि आप इस श्रृंखला के लेखों का आनंद लेंगे और उनसे भी सीख सकते हैं |

अडियेन् रोमेश चंदर रामानुजन दासन

आधार – http://pillai.koyil.org/index.php/beginners-guide/

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org